10 अक्तू॰ 2015

Tagged Under:

जीवन का लक्ष्य और दिशा

By: Successlocator On: अक्तूबर 10, 2015
  • Share The Gag
  • ∗जीवन का लक्ष्य और दिशा∗

     जीवन का लक्ष्य और दिशा  Motivational Story
    रेगिस्तानी मैदान से एक साथ कई ऊंट अपने मालिक के साथ जा रहे थे. अंधेरा होता देख मालिक ने एक सराय में रुकने का आदेश दे दिया. निन्यानवे ऊंटों को जमीन में खूंटियां गाड़कर उन्हें रस्सियों से बांध दिया मगर एक ऊंट के लिए रस्सी कम थी, काफ़ी खोजबीन की, पर व्यवस्था हो नहीं पाई. तब सराय के मालिक ने सलाह दी कि तुम खूंटी गाड़ने जैसी चोट करो और ऊंट को रस्सी से बांधने का अहसास करवाओ.
    यह बात सुनकर मालिक हैरानी में पड़ गया, पर दूसरा कोई रास्ता नहीं था, इसलिए उसने वैसा ही किया.
    झूठी खूंटी गाड़ी गई, चोटें की गईं. ऊंट ने चोटें सुनीं और समझ लिया कि बंध चुका है. वह बैठा और सो गया.
    सुबह निन्यानवे ऊंटों की खूटियां उखाड़ीं और रस्सियां खोलीं, सभी ऊंट उठकर चल पड़े, पर एक ऊंट बैठा रहा. मालिक को आश्चर्य हुआ – अरे, यह तो बंधा भी नहीं है, फिर भी उठ नहीं रहा है.
    सराय के मालिक ने समझाया – तुम्हारे लिए वहां खूंटी का बंधन नहीं है मगर ऊंट के लिए है. जैसे रात में व्यवस्था की, वैसे ही अभी खूंटी उखाड़ने और बंधी रस्सी खोलने का अहसास करवाओ.
    मालिक ने खूंटी उखाड़ दी जो थी ही नहीं, रस्सी खोलने अभिनय किया जिसका कोई अस्तित्व नहीं था. इसके बाद ऊंट उठकर चल पड़ा.
    मित्रों, ऐसा हम इंसानो के साथ भी होता है हम भी ऐसी ही खूंटियों से और रस्सियों से बंधे होते हैं जिनका कोई अस्तित्व नहीं होता. मनुष्य बंधता है अपने ही गलत दृष्टिकोण से, गलत सोच से, विपरीत मान्यताओं की पकड़ से. ऐसा व्यक्ति सच को झूठ और झूठ को सच मानता है. वह दोहरा जीवन जीता है. उसके आदर्श और आचरण में लंबी दूरी होती है. इसलिए जरूरी है कि मनुष्य का मन जब भी जागे, लक्ष्य का निर्धारण सबसे पहले करे. जागे तभी सवेरा है !!
    बिना उद्देश्य मीलों तक चलना सिर्फ थकान, भटकाव और निराशा देगा, मंजिल नहीं.
    जिंदगी को सफल बनाने का एक ही तरीका है अपना लक्ष्य निर्धारित करो और उसी दिशा मे काम करो.

    0 टिप्पणियाँ:

    एक टिप्पणी भेजें