Importance Of Time Management In Hindi | समय का महत्व
समय का महत्व
Importance Of Time Management In Hindi
मान लीजिये कोई बैंक रोज सुबह आपका Account 86,400 Rs. से Credit करती है. जो दिन में इस से ज्यादा Carry नहीं करती. हर शाम को वो अपने सारे Balance के उस भाग को निकाल देती है जिनका उस दिन लोगो ने उपयोग नहि किया.अब आप क्या करोगे?
निच्छित ही पुरे पैसे निकाल लोंगे.. हम में से हर किसी के पास ऐसी एक बैंक है. जिसका नाम है- “समय”.
हर सुबह वो आपको 86,400 Seconds देता है. हर रात उन सभी Seconds को वापिस ले लेता है जिसको आपने किसी अच्छे काम के लिए Use नहीं किया. उस समय आपके पास कोई Balance (समय) नहीं होता. और समय आपको Overdraft की भी सुविधा नहीं देता. हर सुबह वो आपके लिए नया Account खोलता है. और हर रात को बचा हुआ समय जला (नष्ट करना) देता है. अगर आप उस समय का उपयोग करने में असफल हुए तो उसमे आप ही का नुकसान है.
इसमें आप पीछे भी नहीं जा सकते. और आप कल के लिए, आज Drawing (समय की मांग) नहीं कर सकते. आपको हमेशा आज ही के Deposit पर वर्तमान में ही रहना होगा. हमें अपने समय का सदुपयोग कर के अच्छी सेहत, ख़ुशी, और सफलता प्राप्त करनी चाहिये.
घडी हमेशा चलती रहती रहेगी. इसलिए इस समय जो आपके पास है उसमे ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करने की कोशिश करे.
जरुर पढ़े :- Time Management in Hindi – टाईम मैनेजमेंट
1) एक साल का महत्त्व जानना हो तो, उस विद्यार्थी से पूछिए जो SSC परीक्षा में Fail हुआ.
2) एक महीने का महत्त्व जानना हो तो, उस माँ से पूछिए जिसने नवजात शिशु को जन्म दिया.
3) एक हफ्ते का महत्व जानना हो तो, साप्ताहिक पत्रकार के Editor से पूछिए.
4) एक घंटे का महत्त्व जानना हो तो, उस प्रेमी से पूछिए जो मिलने के लिए इंतजार कर रहा हो.
5) एक मिनट का महत्त्व जानना हो तो, जिसकी ट्रेन छूटी है उस से पूछिए.
6) एक सेकंड का महत्त्व जानना हो तो, उस व्यक्ति से पूछिए जिसका Accident होते-होते रह गया.
7) एक मिलिसेकंड का महत्त्व जानना हो तो, उस व्यक्ति से पूछिए जिसने Olampics में सिल्वर मेडल जीता है.
आपके पास का हर एक क्षण खजाने के स्वरुप है, हमें उसका सदुपयोग करना चाहिये और किसी अच्छे के साथ बाटना चाहिये और उतना ही समय खर्च करना चाहिये जितने की जरुरत हो. और एक बात हमेशा याद रखनी चाहिये की- “समय किसी का इंतजार नहीं करता”.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें