21 मार्च 2016

Tagged Under: ,

अपना बॉस ख़ुद बनना है तो ये तरीके अपनाएँ

By: Successlocator On: मार्च 21, 2016
  • Share The Gag
  • इसे भी पढ़ें:कड़ी मेहनत का महत्व | Importance Of Hardwork In Hindi
    मार्टिन जब लिसा हेनेस्से का पालतू कुत्ता पेट की बीमारी की चपेट में आया तो उन्होंने घर में उसके लिए ख़ास डाइट तैयार की थी. लिसा ने देखा कि कुत्ते को भोजन खूब पसंद आया.
    कुछ साल बाद लिसा को ऑटोमोटिव पार्ट्स डिस्ट्रिब्यूटर मैनेजर की अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. उन्होंने पालतू पशुओं के भोजन के लिए 'योर पेट कैफ़े' की शुरुआत की, जो कुत्तों के लिए ख़ास तौर पर डाइट तैयार करती है.
    अमरीका के शिकागो में रहने वाली 52 साल की लिसा बताती हैं, "हम आजकल 125 पालतू कुत्तों के लिए डाइट तैयार करते हैं और उन्हें स्वस्थ रखने में मदद करते हैं."
    लिसा ने अपनी ये वेंचर 2012 में शुरू की थी. तब उन्हें हर नए कारोबारी की तरह फंडिंग संबंधी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बीते तीन साल में उनका काम जम गया है, खर्च निकल आता है लेकिन लिसा को आज भी अपनी सेलरी जितनी रकम नहीं मिल पाती है.
    इसे भी पढ़ें:Success Tips in Hindi – तरक्की के लिये 10 बाते 

    वह कहती हैं, "अब मैं निवेशकों को जुटाने की कोशिश कर रही हूं ताकि मैं इसे करती रहूं और घर का खर्चा चलाने के लिए मुझे उबर की टैक्सी नहीं चलानी पड़े."
    नए कारोबार की मुश्किलें
    दरअसल कारोबार की शुरुआत के लिए काफी लगन, अनुभव, शोध, टाइमिंग और परिश्रम की जरूरत होती है. इसके बावजूद कारोबार की दुनिया में कई नाकाम हो जाते हैं. लेकिन इससे कारोबार में हाथ आज़माने वाले कम नहीं हो जाते.
    इसे भी पढ़ें:जैसा दुनिया को देखोगे वैसा ही पाओगे | Motivational Stories In Hindi For Students
    कफ़मैन इंडेक्स ऑफ़ इंटरप्रेन्योरियल एक्टिविटी के मुताबिक अमरीका में 2013 के हर महीने में करीब चार लाख छिहतर हज़ार कारोबार लाँच हुए. स्टार्टअप ब्रिटेन के मुताबिक उसी साल ब्रिटेन में करीब पांच लाख नए कारोबार शुरू हुए. रिजर्व बैंक ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक हर साल ऑस्ट्रेलिया में तीन लाख छोटे मोटे कारोबार शुरू होते हैं.
    अमरीकी स्माल बिज़नेस एडमिनस्ट्रेशन के मुताबकि पांच साल बाद, इनमें से आधे नाकाम हो जाते हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया में हर दिन 44 कारोबार बंद हो जाते हैं.
    (पढ़ें- दोनों हाथ- पांव नहीं, फिर भी सफलता के शिखर पर)
    अमरीकी गैर सरकारी संस्था स्कोर के बिज़नेस मेंटॉर स्टीव ब्लूम कहते हैं, "कारोबार शुरु करने वाला हर शख्स उम्मीद भरा होता है. पुराने अनुभव बताते हैं कि आमदनी आधी होने लगती है और खर्चा दोगुना, ऐसे में कारोबार करने वाला शख्स मुश्किल में आ जाता है."
    ऐसे में आप अपने कारोबार को कैसे कामयाब बना सकते हैं, इसको लेकर कुछ टिप्स...
    इसे भी पढ़ें:Motivational – आपका भविष्य आप पर निभर्र करता है !
    केवल आइडिया नहीं अनुशासन भी
    केवल जोरदार आइडिया से काम नहीं चलेगा. टोरांटो स्थित सिमंस फाइनेंसियल प्लानिंग के प्लानर शानन ली सिमंस कहते हैं, "कोई भी बिज़नेस शुरू कर सकता है, लेकिन उसे काफ़ी ज़्यादा काम करने और आत्म अनुशासित रहने के लिए तैयार होना चाहिए."


    सिमंस कहते हैं, "जो अपना काम शुरू करते हैं, उनके लिए मुनाफे पर जश्न मनाने के बजाए अपने काम पर परिश्रम करना होगा."
    जिस कारोबार में आप किस्मत आज़माने जा रहे हैं उसके बारे में जानकारी और अनुभव से मदद मिलती है. ब्लूम कहते हैं, "अगर आपके पास ये दोनों चीजें नहीं हैं, तो आपको मुश्किलों के बारे में अंदाजा नहीं होगा."
    ख़ास इंडस्ट्री किस तरह काम करती है, ये जानने से आप झटके खाने से बच सकते हैं. प्रतिस्पर्धा और अवसर के बारे में आपको बेहतर पता होगा. इतना ही नहीं आपके कामयाब होने के ज्यादा अवसर होंगे.
    (पढ़ें- मिलिए ऐसे सीईओ से जो बेघर है)
    ब्लूम कहते हैं, "मैं किसी कारोबार के बारे में कुछ नहीं जानता हूं, तो भी उसमें कामयाब हो सकता हूं लेकिन मुझे उस कारोबार के बारे में जानकारी होगी तो मेरा मुनाफा दो से तीन गुना ज़्यादा हो सकता है."
    इन सबके अलावा आपको वित्तीय संसाधन और बिज़नेस प्लान की जरूरत होगी.
    कितने दिन में तैयार कर सकते हैं?

    इसे भी पढ़ें:सफल होना है तो काम करने के तरीके बदलो

    कारोबार के बारे में शोध करने के लिए, संसाधन जुटाने में और लाइसेंस हासिल करने में आपको छह से 12 महीने लगेंगे.
    ब्रिटेन के कैंब्रिज बिज़नेस एडवाइजर्स के निदेशक एलन टॉड कहते हैं, "यह लोगों के लिए भिन्न इंडस्ट्री में अलग अलग हो सकता है."
    इन्हें अभी कीजिए
    बिज़नेस प्लान बनाइए. इसके लिए हो सके तो किसी एक्सपर्ट से सलाह लीजिए. बजट तैयार कीजिए. ब्लूम कहते हैं, "ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें अगर शुरुआत से ही सही कदम उठाए गए होते तो वे कारोबार कभी नाकाम नहीं होते."
    ब्लूम सलाह भी देते हैं, "आप कारोबार का बजट बनाइए. जब तक ब्रेक-इवन प्वाइंट आए तब तक. हो सकता है कि वह बजट दोगुना या उसके करीब हो जाए."
    (पढ़ें- सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री से बेहतर कमाई हेयर ड्रेसिंग में)
    कारोबार का ढांचा चुनिए: यह स्थानीयता पर निर्भर करता है. आप जैसा कारोबार करना चाहते हैं उसके मुताबिक ही आपकी टैक्स और लाइसेंस संबंधी देनदारी बनेगी.
    अमरीका में एसबीए डॉट गर्वनमेंट या फिर ब्रिटेन में स्टार्टअप्स डॉट-को-डॉट-यूके से आपको मदद मिल सकती है. अमरीका में लीगल ज़ूम जैसी ऑनलाइन कंपनियां भी आपको अपनी कंपनी तैयार करने में मदद कर सकती है.
    इसे भी पढ़ें:Importance Of Time Management In Hindi | समय का महत्व
    बैंक से संपर्क करें: अगर आप नौकरी में हैं और अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो नौकरी छोड़ने से पहले ही बैंक से पैसों के लिए संपर्क करें. सिमंस के मुताबिक स्व-रोजगार करने वालों के प्रति बैंकिंग संस्थान ज्यादा उत्साह नहीं दिखातीं.
    पहले खुद को परखें: कारोबार को लाँच करने से पहले ख़ुद को परखें. जिस तरह का कारोबार आप करना चाहते हों, उस कारोबार से जुड़े लोगों को मिलकर उसे समझें. सिमंस कहते हैं, "आपको ये सोचना होगा कि क्या लोग आपकी सेवा के लिए भुगतान करेंगे? लोगों को डिस्काउंट दें और उनका फीडबैक भी लें. इससे काफी कुछ सीखने को मिलेगा."
    सभी अनुबंध को पूरा करें: अगर आपने अपने दोस्तों के साथ भी कारोबार शुरू किया हो तो सब बातों को लिखित दस्तावेज का रूप दें.
    मार्टिन ज़वलिंग ने स्टार्टअपप्रोफेशनल डॉट कॉम पर लिखा है, "मैं दो दोस्तों को जानता हूं जो कारोबारी झगड़े के चलते, आज भी, सालों बाद एक दूसरे के खून के प्यासे हैं. आप दोस्त हो सकते हैं, पति-पत्नी हो सकते हैं लेकिन जब कंपनी बढ़ने लगती है तो चीज़ें तेज़ी से बदलती हैं."
    इन्हें बाद में करें
    अपनी प्रगति पर नज़र रखें. नियमित अंतराल पर देखें कि क्या बदलाव हो सकता है. टॉड कहते हैं कि चीज़ें अगर योजना के मुताबिक नहीं होती हैं तो नए कारोबारी एक्शन नहीं लेते. आपको कई बार बदलाव करने के लिए तैयार होना चाहिए.
    इसे भी पढ़ें:लक्ष्य कैसे निश्चित करे
    टैक्स संबंधी मदद भी लें. सिमंस कहते हैं, "जब आप नियमित रोजगार से अलग पैसे कमाते हैं तो वह कर के दायरे में आएगा. कर संबंधी सलाह लें और उसे समय से चुकाएं."
    स्मार्ट तरीके से करें
    एक मेंटॉर रखें. अकेले आगे बढ़ने से आप अकेले पड़ सकते हैं. टॉड कहते हैं, "कारोबार शुरू करने वाले ज़्यादातर लोगों को कोच या मेंटॉर रखने पर फ़ायदा होता है."
    स्थानीय संसाधनों का इस्तेमाल करें. कई लघु उद्योग विकास संबंधी एसोसिएशन और स्थानीय चैंबर ऑफ़ कॉमर्स मार्केटिंग से लेकर सॉफ्टवेयर से लेकर कर संबंधी विवरण रखने की सुविधा मामूली शुल्क पर देती है. आप इन सुविधाओं का फ़ायदा लेने की संभावनाओं को तलाशें.
    इसे भी पढ़ें:

    0 टिप्पणियाँ:

    एक टिप्पणी भेजें