3 जुल॰ 2016

किसी भी कार्य को मनपसंद कार्य कैसे बनायें? | Success Mantra

By: Successlocator On: जुलाई 03, 2016
  • Share The Gag

  • समय (Time) एक खुशबूदार फूल की तरह होता है। जब जीवन (Life) के प्रति हमारा सकारात्मक नजरिया (Positive attitude) होता है तथा हम जो भी कार्य (Work) करते हैं और यदि हमारा उन कार्यों में मन लगता है तो समय का यह फूल हमें सफलता (Success) की खुशबू से महका देता है।
    जबकि यदि जीवन के प्रति हमारा नकारात्मक नजरिया (Negative attitude) होता है और हम बिना मन लगाए अपने कार्यों को पूरा करते हैं तो यही समय हमें कांटों की तरह चुभता है और असफलता (Failure) हाथ लगती है।

    इसे भी पढे :Chanakya Neeti in Hindi - First Chapter (चाणक्य नीति - प्रथम अध्याय)

    आपने देखा होगा जब कोई बच्चा Mobile में Game खेल रहा होता है तो कब दो घंटे बीत जाते हैं उसे पता ही नहीं चलता और इतने समय में वह उस Game की बहुत सी Stages को पार करने में सफलता प्राप्त करता है।
    जबकि जब वह पढ़ने बैठता है तो पढ़ने में उसका मन (Mind) कम लगता है और 15 मिनट का Time भी उसे बहुत अधिक लगता है।
    ऐसा क्यों होता है???
    इसी तरह जब हम कोई मूवी देखते हैं तो दो से तीन घटे कब बीत जाते हैं, यह पता ही नहीं चलता।
    लेकिन यदि हम दो से तीन घंटे लगातार अपने Office का Work करते हैं तो हम थकने लगते हैं और यह कार्य हमें बहुत ज्यादा महसूस होता है।
    ऐसा क्यों होता है???
    समय तो वही था तो ऐसा क्या हुआ कि एक कार्य करते हुए तो कब समय बीत गया, पता ही नहीं चला जबकि दूसरा कार्य करते हुए हमें वही समय बहुत ज्यादा और थका देने वाला महसूस हुआ???
    दोस्तों इसका एक ही उत्तर है और वह है–
    कार्य के प्रति हमारा नजरिया

    इसे भी पढे :5 चीजें  जो  आपको  नहीं  करनी  चाहिए  और  क्यों?

    (Our Attitude Towards Work)

    या
    कार्य के प्रति हमारी रुचि

    (Our Interest In Work)

    जब हम अपना मनपसंद कार्य (Favorite Work) कर रहे होते हैं तो उस कार्य के प्रति हमारा नजरिया सकारात्मक (Positive approach) होता है अर्थात उस कार्य में हमारा Interest होता है तब उस कार्य को करने में समय कब बीत जाता है, पता ही नहीं चलता।
    लेकिन जब हम अपना मनपसंद कार्य नहीं कर रहे होते हैं तो उस कार्य के प्रति हमारा नजरिया नकारात्मक (Negative approach) होता है अर्थात उस कार्य में हमारा Interest नहीं होता है। तब कम समय भी अधिक और थका देने वाला महसूस होता है और यह Work हमें बहुत Hard लगता है।
    इसे भी पढ़ें- जीवन में एकाग्रता क्यों जरूरी है? | Hindi Stories With Moral


    जब आप अपना मनपसंद कार्य कर रहे होते हैं तो उस समय आप एक लय में होते हैं और अपने कार्य में पूर्ण रूप से मग्न होते हैं।
    दूसरा व्यक्ति आपको कार्य करते देखकर यह सोच सकता है कि आप कितनी मेहनत (Hard Work) कर रहे हैं जबकि आप उस Time कार्य नहीं कर रहे होते हैं बल्कि एक Game को खेल रहे होते हैं।
    सच है, उस समय वह कार्य आपको एक Work नहीं लगता बल्कि एक Game लगता है।
    अतः Hard Work को Favorite Work में बदलने के लिए अपने Work में Interest पैदा कर लें।
    Favorite Work या Interested Work करने के फायदे

    अपने मनपसंद कार्य करते समय आप अच्छा महसूस करते हैं जिससे यह फायदे होते हैं—
    1- आप उस Work को बहुत जल्दी पूरा कर लेते हैं।
    2- आप उस Work को आसानी से पूरा कर लेते हैं।
    3- आप पसंद के कार्यों (Favorite Works) को जितनी भी देर तक चाहें, कर सकते हैं।
    4- आप ऐसे कार्य को लगातार (Continuously) भी कर सकते हैं।
    5- पसंद के कार्य जल्दी पूरे होने से आपके अंदर आत्मविश्वास (Self-confidence) बढ़ता जाता है।
    6- कार्य की अधिकता भी आपको थकान महसूस (Feel tired) नहीं होने देती।
    7- मनपसंद कार्य करने से आप जीवन में सफलता की सीढ़ियों (Steps Of Success In Life) पर चढ़ते जाते हैं।
    अब आपके पास जीवन में सफलता प्राप्त करने के दो तरीके हैं।
    (Now you have two ways to achieve success in life.)
    सफलता पाने का पहला तरीका

    (The first way to success)

    यदि आपको सफलता प्राप्त करनी है तो
    ऐसे कार्य कीजिए जो आपके मनपसंद हों।
    सफलता प्राप्त करने का दूसरा तरीका

    (The second way to success)

    यदि आपको सफलता प्राप्त करनी है तो
    जो भी कार्य आप करते हैं उसे मनपसंद बना लीजिये।
    दोनों ही तरीको से सफलता मिल जाएगी।
    (Both ways will get success.)
    अब यदि आप Present Time में कोई ऐसा Work कर रहे हैं जो आपका Favorite है, तब तो अच्छी बात है और Success आपके कदम जरूर चूमेगी।
    लेकिन यदि आप Present Time में ऐसा कार्य कर रहे हैं जिसे आप पसंद नहीं करते लेकिन मजबूरी में कर रहे हैं तो अपनी Life को बोझिल मत बनाइये, बस आप केवल उस कार्य को पसंद करने के तरीके खोज लीजिये।
    किसी भी कार्य को Favorite Work में बदलने के तरीके

    यदि आप ऐसा काम करते हैं जिसे आप पसंद नहीं करते तो आप इन तरीकों को आजमाकर देखें। मुझे विश्वास है कि इन तरीकों से आप अपने नापसंद कार्य को पसंद का बना लेंगे—
    1- आप अपने कार्य को एक खेल बना लीजिये। खेल खेलिए और Time को अपना Score बना लीजिये। आज यदि वह कार्य आपने 5 घंटे में किया तो कल उससे कम Time में करने की कोशिश कीजिये।
    2- यदि आप कोई चीज बेच (Sell) रहे हैं तो यह खेल खेलिए कि यदि आज आपने 10 चीजें बेचीं तो कल के लिए 12 का लक्ष्य (Goal) बना लीजिये और रोज अपने इस Score को बढ़ाते रहिये। कुल मिलकर अपने कार्य को खेल बनाकर हर रोज नया Record बनाने की कोशिश कीजिये। कोशिश कीजिये कि आपका आज का रिकॉर्ड कल के रिकॉर्ड से अच्छा और अधिक हो।
    इसे भी पढ़ें- प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की 5 इच्छाएं | My Life My Rules

    इसे भी पढे :जीवन में लक्ष्य का होना ज़रूरी क्यों है ?
    3- आप अपने कार्य को टुकड़ों में भी बांट सकते हैं। कार्य का एक टुकड़ा पूरा होने के बाद खुशी मनाइये। फिर दूसरा टुकड़ा पूरा कीजिये और फिर ख़ुशी मनाइये। ऐसे आपका उस कार्य में मन भी लगेगा और आप खुश भी रहेंगे।
    4- इसके अलावा आप खुद को पुरस्कार देने का तरीका (The way to reward yourself) भी अपना सकते हैं। इसमें आप यह सोच सकते हैं कि यह कार्य पूरा कर लूँ तो खुद को एक चॉकलेट दूंगा या यह कार्य यदि मैंने 2 घंटे में पूरा कर लिया तो मैं खुद को एक अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर खिलाऊंगा। इससे आपका अपने कार्य के प्रति Interest बढ़ेगा और आप उस कार्य को अपने पसंद का बना सकेंगे।
    5- आप अपने कार्य के Result के बारे में Positive Thinking रखकर भी अपने कार्य में मन लगा सकते हैं। आप यह सोचें कि यदि आपका वह कार्य पूरा हो जाए जिसमे आप मन नहीं लगा पा रहे हैं तो आपको कैसा महसूस होगा?
    जैसे कोई Student सोच ले कि यदि वह अपने Exam में Top कर जाये तो उसे कैसा Feel होगा?
    लोग उसको जब बधाइयां देंगे तो उसे कितनी ख़ुशी होगी?
    यह बातें सोच कर ही उसका मन ख़ुशी से झूमने लगेगा और वह Study में मन लगाने की पूरी कोशिश करेगा और Possibility इस बात की है कि वह सफल भी जरूर होगा।
    यह तरीके मैंने आपको एक उदहारण के रूप में बताये हैं। आप अपने हिसाब से कोई और भी तरीका खोज सकते हैं।
    तो दोस्तों या तो ऐसे कार्य को अपने Career बना लीजिये जिसमे आपका Interest है, जो आपका Favorite है या फिर किसी भी तरीके से उस कार्य में interest पैदा कर लीजिये जिसे आप पसंद नहीं करते हैं।
    ऐसा करने से आप सफलता के रास्ते (Way to Success) की ओर चल देंगे और Life में आपको Success जरूर मिलेगी।
    तो देर किस बात की है, आज से ही…….. और मैं तो कहूँगा अभी से ही आप अपने कार्य में Interest लेना शुरू कर दीजिये। वह कार्य आपका Favorite बन जायेगा।

    Motivate और Positive रहने का बेमिसाल तरीका

    By: Successlocator On: जुलाई 03, 2016
  • Share The Gag

  • इसे भी पढ़ें:अमीर बने तरीके

    जीवन में सफल होने के लिए Positive or Motivate रहना बहुत जरुरी होता है। Positive रहने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि Negativity हमसे बहुत दूर रहती है। Positive रहने के लिए लोग बहुत से तरीके अपनाते हैं।
    आज मैं आपके लिए Motivate होने और Positive रहने का एक ऐसा तरीका बताना चाहता हूँ जो बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको न तो कोई Extra Time देना पड़ेगा और न ही कोई Extra Work करना पड़ेगा। एक बार जब आप इस तरीके को अपना लेते हैं तो दिन में कई बार यह तरीका आपको Motivate करता है और Positive रहने के लिए Recharge करता रहता है।

    इसे भी पढ़ें:जिंदगी मे जो हम चाहते है वो आसानी से नही मिलता

    Motivate और Positive रहने का बेमिसाल तरीका
    इस तरीके का Use करने के लिए आपको कुछ ऐसे Motivational Words की जरुरत होगी जो आपको सबसे ज्यादा Motivate करते हों। यह Words या तो आप खुद बना सकते हैं या फिर इन्हे आप किसी Book या Internet से ले सकते हैं। इन Motivational Words का प्रयोग आप केवल Words के रूप में कर सकते हैं या इन Words से Quotes (Motivational Sentences) भी बना सकते हैं। अब आप इन Words या Quotes को अलग-अलग ऐसी चीजों या जगहों पर लिख दीजिये जिन चीजों या जगहों पर आपकी प्रतिदिन नजर पड़ती हो या जिन चीजों को आप प्रतिदिन Use करते हों।

    इसे भी पढ़ें:सफ़लता के किस्से और मोटीवेशन के इंजेक्शन

    बस, आपको इतना ही करना है !
    अब आप जब भी उनमे से किसी वस्तु का Use करेंगे या उसे देखेंगे तो आपकी नजर आपके लिखे हुए Quotes या Words पर पड़ेगी और आप Positive Feel करने लगेंगे। अब जब आप किसी दूसरी चीज का Use करेंगे या उसे देखेंगे तो आपकी नजर दूसरे Quotes पर पड़ेगी और आप फिर से Positive Feel करेंगे। अब यदि आपने 10 जगहों पर ऐसे अलग-अलग Quotes को लिखा है तो आप दिन में कम से कम 10 बार Motivate होंगे। यदि प्रत्येक दिन बार-बार आप इनको देखते और पढ़ते रहे तो आप Positive Minded और Successful Person बन जायेंगे।
    yes ! यह बात सही है।
    मैं इसका Use कर चुका हूँ और मुझे Result भी Positive मिले हैं। आप भी इस तरीके का Use करके Daily कई बार Motivate हो सकते है।

    इसे भी पढ़ें:शीर्ष 10 प्रेरक उद्धरण

    मैं एक उदहारण द्वारा आपको बताना चाहता हूँ कि Motivate होने के इस तरीके का Use मैं खुद कैसे करता हूँ?
    दोस्तों ! जब भी मुझे अपने ब्लॉग के लिए Post लिखनी होती है तो इसके लिए मैंने एक Diary बना ली है जिसमे मैं आगे लिखी जाने वाली पोस्ट को शार्ट में लिख लेता हूँ।
    अब जब भी मुझे Blog Post को Computer में Type करना होता है तो लिखने से पहले उस Diary को Open करता हूँ।
    जिसमे पहले पेज पर ही लिखा होता है- “आप एक बेहतरीन लेखक हैं !”
    Next Page को खोलते ही लिखा मिलता है- “आप लिखना तो शुरू कीजिये, यकीन मानिये एक अच्छी पोस्ट लिखी जाएगी और वह सबको पसंद आएगी !”
    बस इतना पढ़ते ही मैं Motivate हो जाता हूँ और लिखना Start कर देता हूँ। यदि मेरा मन नहीं भी होता है तो भी मैं इतना Motivate जो जाता हूँ कि मेरा मन लिखने को करने लगता है। इसी तरह मैं बहुत सी जगह ऐसे Motivational Words लिखकर Motivate होता रहता हूँ और Positive रहता हूँ। जब से मैंने यह तरीका Use किया है, मैं खुद को पहले से बहुत ज्यादा Motivate और Successful महसूस करता हूँ। मेरी आपसे सलाह है कि आप भी इस तरीके का प्रयोग करें और Motivate हों।
    प्रेरणादायक शब्द (Motivational Words) आपको कहाँ लिखने चाहिए?

    इसे भी पढ़ें:"आपके जीवन का लक्ष्य क्या हैं?"

    अब मैं आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताता हूँ जहाँ पर यदि आप चाहें तो अपने Motivational Words को लिख सकते हैं.…
    1- आप एक Paper पर Motivational Words लिख कर अपने Wallet or Purse में ऐसी जगह रख लें कि जब भी आप अपना Wallet खोलें तो सबसे पहले वही Words दिखें।
    2- आप अपने Office की Table पर ऐसे Motivational Words को लिख कर रख सकते हैं जहाँ से वह आपको बार-बार दिखें।
    3- यदि आप Student हैं तो अपनी Books के पहले Page पर या अपनी Copy के पहले Page पर इन Motivational Words को लिख सकते हैं।
    4- यदि आप कोई Book या Magazine पढ़ते हैं तो उसके Cover Page या First Page पर इन Motivational Words को लिख सकते हैं।
    5- आप अपने घर में लगे Mirror पर इन Motivational Words को लिख सकते हैं क्योकि इस Mirror का Use आप रोज करते ही होंगे।
    6- आप अपने Mobile Phone या Laptop के Screen पर ऐसे Motivational Words का Use किये हुए Wallpaper का प्रयोग कर सकते हैं।
    7- बहुत से लोग Daily Diary लिखते हैं तो जब भी आप अपनी Daily Diary लिखें तो उसमे कुछ Motivational Words जरूर लिखें और आप इसके Cover or First Page पर भी इनका Use कर सकते हैं।
    इस तरह आप अपनी रोज प्रयोग की जाने वाली अधिकतर चीजों पर इन Motivational Words को अनेक तरीकों से लिख सकते हैं। एक बात और ध्यान रखिये कि समय-समय पर आप इन Motivational Words को बदल सकते हैं, उनका लिखने की जगह बदल सकते हैं। आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार इनको बदलते रहना चाहिए।
    इसे भी पढ़ें- अपने दैनिक जीवन को अच्छा कैसे बनायें ?
    प्रेरणादायक शब्दों का वैज्ञानिकों द्वारा सफल प्रयोग
    Motivate होने के इस तरीके का अमेरिका के वैज्ञानिकों द्वारा सफल प्रयोग भी हो चुका है। वैज्ञानिकों ने 1000 लोगों पर यह सफल प्रयोग किया। उन्होंने 500 व्यक्तियों को इन Motivational Words का Use करना सिखाया और बाकी 500 व्यक्तियों को बिना Motivational Words का Use करते हुए Normal Life जीने को कहा।
    तीन महीनों बाद जब देखा गया तो Motivational Words को Use करने वाले व्यक्ति काफी खुश और Confident दिख रहे थे। उनके बहुत से Work अब Successful होने लगे थे। जबकि Motivational Words को use न करने वाले व्यक्तियों में कोई भी ऐसे Positive Change दिखायी नहीं दे रहे थे।

    इसे भी पढ़ें:समय पर कार्य कैसे करें ?

    प्रेरणादायक शब्दों का रहस्य (Secret of Motivational Words)
    इन Motivational Words से Success होने का रहस्य यह है कि जब हम इनका Use करने लगते हैं और बार-बार उन्ही शब्दों को पढ़ते और सोचते हैं तो यहाँ पर आकर्षण का नियम (Law of Attraction) काम करने लगता है। इस नियम के अनुसार हम जो भी सोचते हैं, उसी के अनुसार हमारे कार्य हो जाते हैं और जैसे हमारे कार्य होते हैं वैसे ही हम बन जाते हैं। यानी यदि हम लगातार किसी चीज से Motivate होते रहते हैं तो Positive सोचते हैं और Positive Work करते हैं। Positive Work करते हुए हम Successful बन जाते हैं।
    तो दोस्तों, देर किस बात की है। यदि आपको Motivate होने का यह तरीका पसंद आया हो तो आज से ही इसे Start कर दीजिये।
    इसे भी पढ़ें:

    क्या आप में सफल होने की हिम्मत है?kya apme safal hone ki himmat h

    By: Successlocator On: जुलाई 03, 2016
  • Share The Gag

  • आज की इस दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति सफल होने के लिए दौड़ा चला जा रहा है। वह सोचता है कि कुछ भी हो और कैसे भी हो, बस सफलता हाथ लग जाए।

    Success प्राप्त करने की इस दौड़ में कुछ लोग एक-दूसरे की टांग खींचकर आगे बढ़ रहे हैं।

    कुछ लोग झूठ बोलकर आगे बढ़ रहे हैं तो कुछ लोग दूसरों को गलत रास्ता बताकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

    कुछ लोग अपने पैसों को पानी की तरह बहाकर आगे बढ़ रहे हैं तो कुछ लोग अपनी अच्छी जानपहचान के सहारे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

    यह रास्ता तो ऐसा है कि यहाँ तो कुछ लोग अपना ईमान और स्वाभिमान (Self respect) बेचकर भी आगे बढ़े जा रहे हैं।

    लेकिन सोचने वाली बात यह है कि क्या ऐसे लोग सफलता प्राप्त कर पाते हैं?

    क्या ऐसे लोग वास्तव में सफल होने का हक रखते हैं?

    नहीं! बिलकुल नहीं! ऐसे लोगों को न तो कभी Success मिल पाती है और न ही वह सफल होने का हक़ रखते हैं।

    ऐसे लोग सफलता प्राप्त नहीं कर पाते क्योकि सफलता प्राप्त करने की राह (way of success) में बहुत से मोड़ ऐसे आते हैं जहाँ झूठ, धोखा और पैसा काम नहीं करता।

    अब आप सोच रहे होंगे कि हमने तो बहुत से ऐसे लोग देखे हैं जो झूठ, धोखा और पैसों का इस्तेमाल करके सफल हो जाते हैं।

    तो दोस्तों, आप जो सोच रहे हैं वह ठीक है। कुछ लोग गलत तरीके से सफलता प्राप्त कर लेते हैं लेकिन यह बात भी आप जान लें कि ऐसे लोगों के पास सफलता ज्यादा दिनों तक नहीं रहती।

    धीरे-धीरे उनकी कमजोरियाँ सामने आने लगती हैं और एक समय ऐसा आता है कि सफलता उनसे बहुत दूर चली जाती है और वह लोग बहुत बुरी तरह असफल हो जाते हैं।

    आपको पता है ऐसे लोगों में किस चीज की सबसे बड़ी कमी होती है?

    ऐसे लोगों में हिम्मत (courage) बिलकुल भी नहीं होती। अगर हिम्मत होती तो वह सफलता प्राप्त करने के लिए ऐसे तरीके नहीं अपनाते।

    अगर उनमे हिम्मत होती तो उन्हें खुद पर विश्वास (Self confidence) होता, न कि अपने धोखे और झूठ पर विश्वास होता।

    ऐसे लोग डरपोक (Coward) होते हैं, उन्हें मालूम होता है कि उनमे साहस (courage) नहीं है।
    साहस या हिम्मत सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे जरुरी है क्योकि बिना साहस के आप सफलता की ओर पहला कदम भी नहीं बढ़ा सकते।

    प्रत्येक सफल व्यक्ति के अंदर साहस मौजूद होता है और प्रत्येक साहसी व्यक्ति (courageous people ) एक दिन सच्ची सफलता (True success) जरूर प्राप्त करता है।

    अब आप मुझे यह बताइये कि क्या आपमें सफल होने की हिम्मत है?

    क्या आपमें सच्ची सफलता को जीवन भर अपने पास रख पाने की हिम्मत है?

    क्या आप सफलता प्राप्त करने के लिए हिमालय जैसे पर्वत से भी टकराने का साहस रखते है?

    यदि आपका उत्तर “हाँ” में है तो आइये मेरे साथ और इस स्पीच को पढ़ना जारी रखिये क्योकि आगे मैं आपको वह बातें बताने जा रहा हूँ जिनको केवल वही व्यक्ति follow कर पाएगा जिसके अंदर सफलता प्राप्त करने की हिम्मत होगी।

    अब आप इस लाइन को पढ़ रहें हैं, इसका सीधा सा अर्थ है कि आप एक साहसी व्यक्ति (courageous person) हैं और अपने साहस के द्वारा सफलता प्राप्त करना चाहते हैं। अच्छी बात है, आगे बढ़िए।

    अब मैं आपको यह बताऊंगा कि आपको अपने इस साहस का प्रयोग कहाँ-कहाँ करना है जिससे आप सफलता प्राप्त कर सकें।

    जब भी कोई अच्छा अवसर आपके सामने आए तो साहस के साथ आगे बढ़िए और उस अवसर का फायदा लीजिए।

    अवसर (Opportunity) सभी की जिंदगी में आते हैं लेकिन उनका फायदा वही व्यक्ति ले पाता है जिसके अंदर हिम्मत होती है, वरना आज दुनिया का हर एक इंसान सफल होता।

    अवसर आपके दरवाजे पर आकर उसे खटखटाता जरूर है लेकिन एक साहसी व्यक्ति ही उस दरवाजे को खोलकर उस अवसर का स्वागत कर पाता है।

     जब भी आपके सामने कोई जिम्मेदारी आये तो साहस के साथ आगे बढ़िए और उसे निभाइए।

    आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के पास एक के बाद दूसरी जिम्मेदारी (Responsibility) आती रहती है। जिम्मेदारी उसी के पास आती हैं जो उसे निभाने की हिम्मत रखते हैं। जिम्मेदारियों को स्वीकारो क्योकि वह आपको सफलता की ओर ले जाने आती हैं।

    जिम्मेदारी कभी बोझ नहीं होती। जिम्मेदार बनो क्योकि आपके सफल होने की जिम्मेदारी आपकी ही है, उसे कोई और नहीं निभाएगा, सफल आपको होना है तो यह जिम्मेदारी भी आप ही को निभानी चाहिए।

    जब भी कोई चेलेंज आपके सामने आये तो हिम्मत दिखाइए और उसे accept करके आगे बढ़ जाइये।

    यह जिंदगी एक चेलेंज (Challenge) ही तो है। सफलता की ओर जाने वाला प्रत्येक रास्ता आपके लिए चेलेंज है। आपने जिस मंजिल (Goal) को प्राप्त करने के बारे में सोचा है, वह आपके लिए एक चेलेंज ही तो है।

    अपना साहस दिखाइए, आगे बढ़िए और मिले हुए चेलेंज को पूरा कीजिये।
    जीवन में जब भी परेशानियों का पहाड़ आपके सामने खड़ा हो तो हिम्मत दिखाइए।

    यह बात समझ लीजिए कि परेशानी (Problems) आपको परेशान करने को नहीं आती हैं बल्कि परेशानी आपकी योग्यता को check करने आती हैं। अगर आप योग्यता रखते हैं तो परेशानी का सामना कर पाएंगे।

    अगर आप हिम्मत रखते हैं तो हर परेशानी आपको और ज्यादा चमकने का मौका देती है।

    हिम्मत दिखाइए और सीना तानकर परेशानी का सामना कीजिये। अगर आपने ऐसा किया तो परेशानियों का पहाड़ आपके सीने से टकराकर चकनाचूर हो जायेगा।

    Courage व्यक्ति की उस power का नाम है जिसके सहारे कोई भी व्यक्ति चाहे तो किसी भी सफलता को हमेशा के लिए प्राप्त कर सकता है।

    साहस जितना अधिक होगा, उसके परिणाम भी उतने ही अच्छे होंगे।

    दोस्तों! अंत में आपको एक काम की बात बताना चाहता हूँ। यदि आपके अंदर बहुत अधिक साहस है तो यह अच्छी बात तो है लेकिन सफल होने के लिए साहस के साथ और भी कई चीजों का होना बहुत जरुरी है। लेकिन बहुत सी अच्छी चीजें होने के बाद अगर साहस नहीं है तो उससे भी कोई फायदा नहीं है। अर्थात साहस सबसे पहले और सबसे जरूरी है।

    उदाहरण के लिए, यदि कोई सैनिक बिना हथियार के केवल साहस के साथ लड़ाई के मैदान में कूद जाता है तो यह समझदारी नहीं कही जाएगी। लेकिन यदि वही सैनिक एक तलवार लेकर साहस के साथ मैदान में कूदे तो अपने दुश्मनों के छक्के छुड़ा सकता है।

    तो हिम्मत रखो, हिम्मत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है।