सब कुछ ठीक नहीं हो तो याद रखें ये पांच बातें इससे कोई फर्क नहीं
पड़ता हैं कि जिंदगी में जो हो रहा हैं वह अच्छा हैं या बुरा।
ख़ुशी समस्याओं की गैर मौजूदगी का नाम नहीं हैं, बल्कि समस्याओं से निपटने के सामर्थ्य का नाम हैं। इस बात को देखें की आज आपके पास क्या हैं। इस बात पर नहीं कि आपने क्या खो
दिया। अगर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा हैं तो उस हालत का सामना करने के लिए ये तरीके काम में लीजिए –
ख़ुशी समस्याओं की गैर मौजूदगी का नाम नहीं हैं, बल्कि समस्याओं से निपटने के सामर्थ्य का नाम हैं। इस बात को देखें की आज आपके पास क्या हैं। इस बात पर नहीं कि आपने क्या खो
दिया। अगर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा हैं तो उस हालत का सामना करने के लिए ये तरीके काम में लीजिए –
- कठिन समय सिखाता हैं आगे बढ़ने के बारें में। कभी-कभी जिंदगी पिछले दरवाजे इसलिए बंद कर देती हैं क्योकि यह समय आगे बढ़ने का हैं। यह अच्छा भी हैं क्योकि जब तक हालात दबाव न डालें हम आगे नहीं बढ़ते हैं। जब समय कठिन हो तो याद रखे कोई भी दर्द बिना उद्देश्य के नहीं होता हैं। जिससे चोट लगी, उससे नज़रअंदाज कर दें, लेकिन इससे जो सबक मिला उसे कभी भूलें नहीं। हर सफलता के लिए संघर्ष की जरुरत होती हैं। धैर्य रखें, सकारात्मक रहें। याद रखें दर्द दो तरह के होते हैं – एक जो आपको चोट पहुचता हैं, दूसरा जो आपको बदलता हैं। दोनों ही सिखाते हैं।
- , इसका आनन्द जीवन आसन नहीं, हँसना बंद न करें अभी वक्त अच्छा हैंलें।
- बीते कल की बातें आज बिलकुल न दोहराएं। कुछ नहीं करना और सफल होने के मुकाबले प्रयास करना और नाकाम होना ज्यादा अच्छा हैं। अगर नाकाम रहे तो सब कुछ ख़त्म नहीं हो गया। अतीत की छाया भविष्य पर मत पड़ने दीजिएं। बीतें कल की आज शिकायत करने से आने वाला कल बेहतर नहीं होगा। बदलाव लायें और पीछे मुड़कर न देखें। सच्ची ख़ुशी तभी आएगी, जब समस्याओं के बारें में शिकायत करना छोड़ देंगे।
- बदलाव वही लाएं जो आपको बेहतर बना सके।
- धैर्य का अर्थ काम के दौरान अच्छा नजरिया अपनाना हैं।
धैर्य का मतलब इंतजार नहीं होता, बल्कि सपनोँ के लिए काम करने के दौरान अच्छा नजरिया रखने की काबिलियत से हैं। इसलिए प्रयास करें तो उसे वक्त भी दें इसका मतलब कुछ पलों के लिए स्थायित्व और चैन
खोना हो सकता हैं, लेकिन यह धैर्य रखने से ही ज़ाहिर होगा कि आप जो पाना चाहते हैं, उसके प्रति कितने द्रढ़
हैं अगर द्रढ़ हैं तो नाकामियों के बावजूद काम पूरा होगा धैर्य रखने से हर कदम पर बेहतर महसूस करेंगे लगने लगेगा कि आपकी राह में कोई संघर्ष नहीं हैं।
खोना हो सकता हैं, लेकिन यह धैर्य रखने से ही ज़ाहिर होगा कि आप जो पाना चाहते हैं, उसके प्रति कितने द्रढ़
हैं अगर द्रढ़ हैं तो नाकामियों के बावजूद काम पूरा होगा धैर्य रखने से हर कदम पर बेहतर महसूस करेंगे लगने लगेगा कि आपकी राह में कोई संघर्ष नहीं हैं।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें