दोस्तों पढ़िए ये कहानी आप का जीवन बदल देगी इस कहानी ने अभी तक 10 लाख लोगो का जीवन बदला है !
वहाँ एक लड़का उस आदमी का बार-बार बिच्छू को पानी से निकालना और बार-बार बिच्छू का डंक मारना देख रहा था। उसने आदमी से कहा, "आपको यह बिच्छू बार-बार डंक मार रहा है फिर भी आप उसे डूबने से क्यों बचाना चाहते हैं ? "भले आदमी ने कहा, "बात यह है बेटा कि बिच्छू का स्वभाव है डंक मारना और मेरा स्वभाव है बचाना। जब बिच्छू एक कीड़ा होते हुए भी अपना स्वभाव नहीं छोड़ता तो मैं मनुष्य होकर अपना स्वभाव क्यों छोड़ूँ ?" मनुष्य को कभी भी अपना अच्छा स्वभाव नहीं भूलना चाहिए.. दोस्तों ये कहानी आप का अच्छी लगी हो तो जरूर शेयर करे.………
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें