22 फ़र॰ 2016

Tagged Under: , ,

4 प्रेरणादायी कहानियां जो आपकी जि़न्दगी बदल सकती हैं ।

By: Successlocator On: फ़रवरी 22, 2016
  • Share The Gag
  • 4 प्रेरणादायी कहानियां जो आपकी जि़न्दगी बदल सकती हैं



    दोस्तो, कई बार ऐसा होता है कि अपने सपने को पूरा करने के प्रयास में कई बार हम थोड़ा बहुत demotivated हो जाते हैं। ये लाजि़मी हैं क्योंकि सफलता मिलने से पहले काफी चुनौतियां हमारे सामने आती हैं। ऐसे में सफल लोगों की प्रेरणादायी कहानियां पढ़कर हम लोग अपने आपको फिर charge कर सकते हैं। चलिए आज मैं आपको कुछ एक महान् लोगों short inspirational stories की बताता हूं। 
    1. सॉईचिरो होंडा
    सॉईचिरो होंडा Honda company के संस्थापक हैं। आज Honda कम्पनी दुनिया की अग्रणी वाहन कम्पनियों में से एक है। वैसे सॉईचिरो होंडा ने तो कभी सोचा भी नहीं था कि वे अपनी कम्पनी शुरू करेंगे, वे तो Toyota कम्पनी में जॉब करना चाहते थे। जब वे Toyota में interview देने के लिए गए तो उनको यह कहकर reject कर ​िदया गया कि वे job के लिए उपयुक्त नहीं हैं। सॉईचिरो इस बात से काफी दुखी हुए और उन्होने decide किया के वे एक ऐसी कम्पनी बनाएंगे जो Toyota से मुकाबला करेगी। और आज हम जानते हैं कि Honda, Toyota से बड़ी कम्पनी है। दोस्तों जि़न्दगी में सबको कभी न कभी rejection का सामना करना पड़ता है परन्तु इसका मतलब यह नहीं है कि आप का​िबल नहीं हैं।
    2. स्टीफन किंग
    स्टीफन किंग को हम लोग एक बेहतरीन novelist के तौर पर जानते हैं, परन्तु शुरू में कोई भी publisher उनका novel छापने के लिए तैयार नहीं था। बहुत से publishers को ​िदखाने के बाद भी जब उनका novel नहीं छपा तो वे इतने निराश हो गए कि उन्होने अपना novel कूड़ेदान में फेंक ​िदया। उनकी पत्नी ने novel को कूड़ेदान उठाया और उनसे novel को दूसरे publishers को ​िदखाने के लिए प्रेरित किया। आखिरकार उनका novel publish हो गया और आज Stephen King हमारे सामने एक महान् novelist के रूप में हैं।
    3. थॉमस एडिसन
    थॉमस एडिसन मानव इतिहास के महान्तम आविष्कारकों में से एक हैं। परन्तु बल्ब का आविष्कार करने में वे 999 बार असफल हुए और 1000वीं बार प्रयास करने पर वे बल्ब बनाने में कामयाब हुए। दोस्तों हम लोग तो एक - दो failures से ही काफी परेशान हो जाते हैं, और थॉमस एडिसन 999 असफल होने पर भी निराश नहीं हुए। इसलिए आप जब भी असफल हों तो निराश मत होइए, बल्कि एक बार फिर से कोशिश कीजिए। क्योंकि बहुत सी असफलताओं के बाद जो सफलता मिलती है उसका आनन्द बेहतरीन होता है।
    4. ​िबल गेट्स
    ​िबल गेट्स Microsoft के सह संस्थापक हैं, वे दुनिया के सबसे बेहतरीन business leaders में से एक माने जाते हैं। परन्तु जब उन्होने पहली बार graphical interface और mouse वाले computer का idea एक कम्पनी को ​िदखाया तो उनको बेइज़्जत करके वहां से बाहर निकाला गया। और आज जिस मुकाम पर ​िबल गेट्स हैं वहां पर पहुंचना करोड़ों लोगों का सपना है। 
    इन कहानियों से क्या सबक लें?
    1. होने पर हार मत मानिए। 
    2. असफलता कोई बड़ी बात नहीं है। 
    3. अपने आप पर भरोसा करना सफलता की चाबी है। 

    0 टिप्पणियाँ:

    एक टिप्पणी भेजें