26 सित॰ 2016

Tagged Under:

जिंदगी से जुड़े 10 भ्रम

By: Successlocator On: सितंबर 26, 2016
  • Share The Gag
  • जिंदगी से जुड़े 10 भ्रम:

     

    • सफलता का मतलब?: हमें अक्सर लगता है कि सफल व्यक्ति बहुत अमीर होता है। जबकि, सफलता का पैमाना पैसा नहीं है। आप तब सफल होंगे, जब अपने मन का काम करेंगे, न कि पैसा कमाने के लिए काम करेंगे। अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो कभी कुछ दिल से लिखकर देखिए, आपको सफलता और संतुष्टि, दोनों का अहसास मिलेगा :)
    • 4 दिन की जिंदगी को भ्रमों के बीच न जिएं। जितनी जल्दी हो सके, इन भ्रमों से निजात पाएं। क्लिक करके जानिए, कौन से 10 भ्रम आपको जिंदगी को पूरी तरह जीने से रोक रहे हैं...
    • अभी मेहनत करो, फिर जीवन भर आराम: कल किसने देखा है? अभी पढ़ाई की टेंशन है। फिर करियर बनाना है, फिर भविष्य की चिंता... वगैरह, वगैरह। क्या कभी सोचा है कि इस बीच हम जीना तो भूल ही जाते हैं? तो जो आज है, अभी है, उसे जियो।
    • परिश्रम सफलता की कुंजी है: बचपन से यही पढ़ते और सुनते आ रहे हैं। बेशक, परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन हार्ड वर्क की जगह अगर स्मार्ट वर्क किया जाए तो आपको सफलता भी मिलेगी और अपने लिए कुछ समय भी :)
    • काश, जिंदगी इतनी उलझी न होती: जिंदगी की उलझनें ही हैं, जो उसे इतना खूबसूरत बनाती हैं, नहीं तो जिंदगी बोरिंग नहीं हो जाएगी। क्योंकि आपको तो फिर सब पता होगा कि अगर आपने ऐसा किया तो कायदे से आपके साथ ऐसा होना चाहिए।
    • आने वाला कल बेहतर होगा: ईमानदारी से कहा जाए तो जिंदगी कभी खुद बेहतर नहीं होती, बल्कि हम खुद को बेहतर बनाकर जिंदगी को बेहतर बनाते हैं।
    • प्यार बहुत जरूरी है: हां, प्यार बहुत जरूरी है, लेकिन किसी और के प्यार से कहीं ज्यादा जरूरी है आपका खुद का प्यार। जब तक आप खुद को प्यार नहीं करेंगे, तब तक आप किसी और से प्यार मिलने की उम्मीद कैसे लगा सकते हैं?
    • जिंदगी एक दौड़ है: हम अक्सर कहते हैं कि हम सब रैट रेस में हैं, और हमारी यह रेस तभी से शुरू हो जाती है, जब हम स्कूल जाना शुरू करते हैं। बेहतर होगा कि इस रेस में किसी और से प्रतिस्पर्धा करने की बजाए खुद से प्रतिस्पर्धा कीजिए, और खुद को दिन पर दिन और बेहतर बनाइए। बाकी सबको उनकी दौड़ पूरी करने दीजिए, और आप अपनी दौड़ को जीकर देखिए।

     

    0 टिप्पणियाँ:

    एक टिप्पणी भेजें