11 जन॰ 2017
Tagged Under: Be Rich, Business
Delhi के 29 वर्षीय शांतनु देशपांडे ने अपनी चीन की नौकरी छोड़कर अगस्त २०१5 में अपनी कम्पनी शुरू की जो शेविंग उत्पादकों को online बेचती है. इस कंपनी में अब तक २३ निवेशक से १5 करोड़ कनिवेश मिल चूका है. देशपांडे ऐसे Indian Businessman में से हैं जिनको अलग रास्तो में निकलने में डर नहीं लगता | अब कारोबारी का मतलब सूट बूट में तैयार कोई 5० साल का वक्ती नहीं बल्कि २०-३० साल का मामूली सा दिखने वाला लड़का भी हो सकता है जो रिस्क लेने से नहीं डरता| India में daily 4 startup जन्म ले आरहे हैं |सबसे ज़यदा जिन स्टार्टअप की चर्चा है वो ecommerce के फील्ड में से हैं|
Pune based company teknovance को २०१२ में २5 वर्षीय प्रसाद गुन्देचा ने शुरू किआ था जो अब २ करोड़ की कंपनी बन गई जिसका काम मकानो में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को लगाना है.
कुछ एक दशक पहले जब लोग सरकारी नौकरी करने का सपना देखते थे वही आज के युवा अपना Business Start करने में लगे हैं
ऐसे ही इन युवाओ में आकाश छूने की ख्वाइश है २४ वर्षीय नकुल खन्ना गूगल में नौकरी करते थे . अगस्त २०१५ में अपनी गूगल की नौकरी छोड़कर २ startup में अपना ध्यान लगाया | पहला इंसटागो एक ऐसा एग्रीगेटर अप्प जो ग्लैक्सी सेवाओ की सूचि दे देता है. और दूसरा customized यानि ग्राहक की पसंद के हिसाब से टीशर्ट बना देता है | डेल्ही यूनिवर्सिटी से बिज़नेस स्टडी में स्नातक करने वाले खन्ना कहते हैं ” मुझे दोस्तों और परिवार का दवाव झेलना पढ़ा पर मैं जनता हु लम्बी दौड़ में ये जोखिम ही काम आएगा |
मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन के चेयरमैन टी. वी मोहनदास मानते हैं की २०२५ तक भारत में १ लाख startup काम कर रहे होंगे जिनसे ५०० अरब डॉलर का कारोबार पैदा हो रहा होगा |
कुछ नए कारोबार के बढ़े Businessmen
1. Paytm
2.Flipkart
3.Snapdeal
4.Pepperfry
5.Shopclues
एक दिन में यात्रा के दौरान एक जगह से जा रहा था वहां मैंने एक पेट्रोल पम्प देखा | उस पेट्रोल पम्प पर बाकि पेट्रोल पम्प की अपेछा बहुत भीड़ थी | लेकिन तोड़ी देर में ही में समझ गया यहां इतनी भीड़ क्यों है |इसकी वजह थी की पेट्रोल पम्प पर बिना कहे गाड़ी की हवा चेक करने लग गए |बाहर का शीशा साफ करके वह कर्मचारी मेरे पास आया और कहने लगा आज बहुत धूल चल रही है क्या में गाड़ी का अंदर का शीशा भी साफ़ कर दू | जल्दी और अच्छे तरीके से उसने अंदर की सफाई भी कर दी. किसी और पेट्रोल पम्प वालो का इस तरफ ध्यान ही नहीं जाता |
इस छोटी सी बात से न की मुझे रात को साफ़ दिखने लगा बल्कि मुझे वह पेट्रोल पम्प याद रहा | जब कभी भी में उस तरफ जाता हु तो उसी पेट्रोल पम्प पर जाता हु |में जब भी उस पेट्रोल पम्प पर पंहुचा चाहे वह सुबह के ४ बज रहे हो वहां बहुत सारी कार खड़ी थी |जब में यहां आया था तो यहां का अटेंडेंट यह सोच सकता था | यह वयक्ति बाहर का है | दुबारा यहां लौटकर नहीं आएगा . इसकी तरफ ज़्यदा ध्यान देने का क्या फायदा यह तो सिर्फ एक बार का ग्राहक है |पर उसने ऐसा नहीं सोचा | उस पेट्रोल पम्प पर पहले Service की जाती है फिर Profit के बारे में सोचा जाता है |यही कारण है की वह पेट्रोल पम्प इतना Successful है . जबकि आस पास के पेट्रोल पम्प खाली पढ़े रहते हैं |जब वह पहली बार में मेरी कार के शीशे साफ़ कर रहे थे तो उन्होंने पैसे का एक बीज बोदिया |सेवा को महत्त्व दो और पैसा अपने आप आपके पास आ जायेगा ।
व्यापर कम पूँजी में -Business Ideas in Hindi with Low Investment
By:
Successlocator
On: जनवरी 11, 2017
Delhi के 29 वर्षीय शांतनु देशपांडे ने अपनी चीन की नौकरी छोड़कर अगस्त २०१5 में अपनी कम्पनी शुरू की जो शेविंग उत्पादकों को online बेचती है. इस कंपनी में अब तक २३ निवेशक से १5 करोड़ कनिवेश मिल चूका है. देशपांडे ऐसे Indian Businessman में से हैं जिनको अलग रास्तो में निकलने में डर नहीं लगता | अब कारोबारी का मतलब सूट बूट में तैयार कोई 5० साल का वक्ती नहीं बल्कि २०-३० साल का मामूली सा दिखने वाला लड़का भी हो सकता है जो रिस्क लेने से नहीं डरता| India में daily 4 startup जन्म ले आरहे हैं |सबसे ज़यदा जिन स्टार्टअप की चर्चा है वो ecommerce के फील्ड में से हैं|
Pune based company teknovance को २०१२ में २5 वर्षीय प्रसाद गुन्देचा ने शुरू किआ था जो अब २ करोड़ की कंपनी बन गई जिसका काम मकानो में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को लगाना है.
कुछ एक दशक पहले जब लोग सरकारी नौकरी करने का सपना देखते थे वही आज के युवा अपना Business Start करने में लगे हैं
ऐसे ही इन युवाओ में आकाश छूने की ख्वाइश है २४ वर्षीय नकुल खन्ना गूगल में नौकरी करते थे . अगस्त २०१५ में अपनी गूगल की नौकरी छोड़कर २ startup में अपना ध्यान लगाया | पहला इंसटागो एक ऐसा एग्रीगेटर अप्प जो ग्लैक्सी सेवाओ की सूचि दे देता है. और दूसरा customized यानि ग्राहक की पसंद के हिसाब से टीशर्ट बना देता है | डेल्ही यूनिवर्सिटी से बिज़नेस स्टडी में स्नातक करने वाले खन्ना कहते हैं ” मुझे दोस्तों और परिवार का दवाव झेलना पढ़ा पर मैं जनता हु लम्बी दौड़ में ये जोखिम ही काम आएगा |
मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन के चेयरमैन टी. वी मोहनदास मानते हैं की २०२५ तक भारत में १ लाख startup काम कर रहे होंगे जिनसे ५०० अरब डॉलर का कारोबार पैदा हो रहा होगा |
कुछ नए कारोबार के बढ़े Businessmen
1. Paytm
2.Flipkart
3.Snapdeal
4.Pepperfry
5.Shopclues
एक दिन में यात्रा के दौरान एक जगह से जा रहा था वहां मैंने एक पेट्रोल पम्प देखा | उस पेट्रोल पम्प पर बाकि पेट्रोल पम्प की अपेछा बहुत भीड़ थी | लेकिन तोड़ी देर में ही में समझ गया यहां इतनी भीड़ क्यों है |इसकी वजह थी की पेट्रोल पम्प पर बिना कहे गाड़ी की हवा चेक करने लग गए |बाहर का शीशा साफ करके वह कर्मचारी मेरे पास आया और कहने लगा आज बहुत धूल चल रही है क्या में गाड़ी का अंदर का शीशा भी साफ़ कर दू | जल्दी और अच्छे तरीके से उसने अंदर की सफाई भी कर दी. किसी और पेट्रोल पम्प वालो का इस तरफ ध्यान ही नहीं जाता |
इस छोटी सी बात से न की मुझे रात को साफ़ दिखने लगा बल्कि मुझे वह पेट्रोल पम्प याद रहा | जब कभी भी में उस तरफ जाता हु तो उसी पेट्रोल पम्प पर जाता हु |में जब भी उस पेट्रोल पम्प पर पंहुचा चाहे वह सुबह के ४ बज रहे हो वहां बहुत सारी कार खड़ी थी |जब में यहां आया था तो यहां का अटेंडेंट यह सोच सकता था | यह वयक्ति बाहर का है | दुबारा यहां लौटकर नहीं आएगा . इसकी तरफ ज़्यदा ध्यान देने का क्या फायदा यह तो सिर्फ एक बार का ग्राहक है |पर उसने ऐसा नहीं सोचा | उस पेट्रोल पम्प पर पहले Service की जाती है फिर Profit के बारे में सोचा जाता है |यही कारण है की वह पेट्रोल पम्प इतना Successful है . जबकि आस पास के पेट्रोल पम्प खाली पढ़े रहते हैं |जब वह पहली बार में मेरी कार के शीशे साफ़ कर रहे थे तो उन्होंने पैसे का एक बीज बोदिया |सेवा को महत्त्व दो और पैसा अपने आप आपके पास आ जायेगा ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें