सबसे पहले आप एक लक्ष्य निर्धारित कीजिए ,लक्ष्य छोटा या बड़ा कैसा भी हो सकता है जैसे उदहारण के लिए आपने लक्ष्य बनाया की मैं आज एक अध्याय समाप्त करूँगा रात्रि में सोने से पहले ,फिर आप उस अध्याय को पूरा करने का भरकस प्रयास करिये ।रात्रि में सोने से पहले आप अपने लक्ष्य को याद करिये और अपने पूरे दिन का अवलोकन करिये ,अपने आप से पूछिये की क्या आपने ईमानदारी से अपना काम किया ,क्या मेरा आज का अध्याय समाप्त हुआ । यदि इसके बाद आपको लगता है कि हां सचमुच मैंने अपना काम ईमानदारी से समाप्त किया है ,तो आप अपना आज का लक्ष्य पाने में सफल हो गए।सफलता बड़ी हो या छोटी उसका आंकलन आप ऐसे ही कर सकते है।
बड़ी सफलता छोटी छोटी सफलताओ का समूह होती है,इसलिए बड़ी सफलता के लिए भी आप छोटे छोटे लक्ष्य बनाए,उन्हें पूरा करे और फिर उसे अपनी बड़ी सफलता के साथ जोड़ कर देखे की वो मेरे मुख्य लक्ष्य को कितना करीब लाती है। पर इन सबके लिए जरुरी है समय समय पर अपना आंकलन जो हमें अपनी सही स्थिति का एहसास करता है और हमारी कमियों से अवगत कराता है।
तो दोस्तों आपको मेरी पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट में जरूर बताये आप हमसे कमेंट में कोई भी सवाल पूछ सकते है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें