18 फ़र॰ 2017

Tagged Under: ,

बिज़नस करने के लिए खुद के पास पैसा होना जरुरी नहीं।

By: Successlocator On: फ़रवरी 18, 2017
  • Share The Gag

  • दोस्तों,जब भी आप बिज़नस का नाम सुनते है तो आपके मन में सबसे पहले तो यही ख्याल आता है,अम्बानी ,टाटा ,बिरला इत्यादि।उनके सामने हम अपने को आसपास भी नही पाते और सोचते है बिज़नस तो पैसे वाले ही कर सकते है पर हम भूल जाते है कि उनकी शुरुआत छोटे से ही की थी और वो हम जैसे ही थे , अब वे जिन बुलंदियों पर है वह शुरुआत में की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है। कुछ मोटीवेट करने वाले लोग मिलते है तब जैसे तैसे आप बिज़नस का प्लान तो बना लेते है फिर आप सोंचते है पैसा तो है नहीं तो बिज़नस कहा से करेंगे ,और यही सोचकर आप अपने अच्छे खासे प्लान को समाप्त कर देते हो।आप सोचते है कि कुछ साल जॉब करके पैसे इकठ्ठा हो जायेंगे फिर बिज़नस करेगे और इस तरह आप फिर से अपनी दिनचर्या में व्यस्त हो जाते है,फिर किसी दिन जॉब से परेशांन होकर या किसी हमउम्र की सफलता देखकर फिर प्लान बनाते है ,उस प्लान का भी वही हाल होता है।

    ये मत समझिये की ये सिर्फ आपकी समस्या है आजकल सबकी यही समस्या है।क्योंकि ये हमें विरासत में मिला है ,हमारे पिताजी,दादाजी,मतलब हमारे परिवार में किसी ने भी बिज़नस के बारे में सोचा ही नही बस इसी वजह से उन्होंने सोचा अपने बच्चों को इंजीनियर या डॉक्टर बना देते है,अच्छी जॉब मिल जायेगी और सेट हो जाएंगे।और इस प्रकार वही विरासत हम अपने बच्चों को भी देते है।अब हमें वो सोच बदलनी है अपने सपनो को पूरा करने के लिए नाकि जॉब करके दुसरो के सपनो को पूरा करने के लिए।
    अब  मैं दोस्तों अपने मुख्य बिंदु पर आता हूं,की
     "बिज़नस करने के लिए खुद के पास पैसा होना जरुरी नहीं"
    है दोस्तों ये सत्य है क्योंकि पुरानी बातें हो गयी की खुद के पास पैसा नही तो व्यापर नही,पर दोस्तों आज का समय कहता है "बिज़नस तो दूसरों के पैसो से होता हे खुद के पैसो से तो इन्वेस्टमेंट होती है"और उसी को बिज़नस मेन कहते है।और वो कैसे वो भी मैं आपको अपनी इस पोस्ट में बताऊंगा।

    पैसा नहीं तो बिज़नस कैसे करे:-
    आजकल आपने सुना होगा की हर बिजनेसमैन अपना बिज़नस सेट करने के लिए खुद के पास पैसे होते हुए भी लोन लेता है,ये सबसे बढ़िया तरीका है बिज़नस करने का जी हा आपने सही पढ़ा लोन,लोन का नाम सुनकर घबराने की जरुरत नहीं है यदि अच्छा बिज़नस प्लान है तो लोन (कर्ज सरकार द्वारा)  लेने में डरना नहीं चाहिए क्योंकि आज कल सरकार बहुत प्रकार की योजनाएं चला रही है जिससे किसी व्यक्ति को बिज़नस में पैसो की समस्या न आये और कम ब्याज दरों में लोगो को लोन मिल पाए।हमें ऐसे ही स्कीमो का फायदा उठाना चाहिए क्योंकि न कर्ज का ज्यादा दबाब और न ही झिक झिक ,सबसे सेफ तरीका है। दूसरा तरीका है अपने प्लान को अपनी ही विचारधार वाले दोस्तों के समक्ष प्रस्तुत करे और उनसे इन्वेस्ट करने को कहे,।
    (पर मैं सबसे बढ़िया आईडिया लोन को ही मानूँगा क्योंकि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आपको वगैर गौरेन्टर और वगैर प्रॉपर्टी पेपर शो किये लोन आपके बिज़नस आईडिया बेस पर मिलता है)उसमे कुछ मार्जिन मनी भी रहती है उसे आप अपने बिज़नस के लिए किये हुए कार्यो को शो करके दिखा सकते है या किसी से लोन मिलने तक उधार ले सकते है।
    दोस्तों आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये और कोई भी सवाल कमेंट में पूछ सकते हैं।

    0 टिप्पणियाँ:

    एक टिप्पणी भेजें