वारेन बुफेट दुनिया के सफल निवेशको में गिने जाते है। वो दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक है, जिनकी सम्पदा माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स के समकक्ष है।
आइए पढ़ते है, उनके कुछ बेहतरीन शब्दों को।
यदि आप उन चीजों को खरीदते हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं है तो शीघ्र ही आपको उन चीजों को बेचना पड़ेगा जिनकी आपको जरूरत है।
एकल आय पर निर्भर कभी नहीं रहना चाहिये। दूसरा स्रोत बनाने के लिए निवेश करें।
मुझे हमेशा से पता था कि मैं अमीर बनने जा रहा हूँ। मुझे नही लगता कि मैंने एक मिनट के लिए भी इस बात पर शक किया।
नियम नम्बर एक, कभी पैसा मत गंवाइये। नियम नम्बर दो, कभी नियम नम्बर 1 मत भूलिए।
हमेशा लम्बी अवधि के लिए निवेश करें।
एक टोकरी में अपने सभी अंडे मत डालो।
ईमानदारी बहुत महंगा उपहार है। इसकी घटिया लोगों से उम्मीद मत करो।
कोई आज पेड़ की छाया में बैठा है तो इस वजह से कि किसी ने बहुत समय पहले ये पेड़ लगाया होगा।
एक शानदार कम्पनी को उचित कीमत पर खरीदना एक उचित कम्पनी को शानदार कीमत पर खरीदने से ज्यादा अच्छा है।
कोई आज पेड़ की छाया में बैठा है तो इस वजह से कि किसी ने बहुत समय पहले ये पेड़ लगाया होगा।
मैं एक बेहतर निवेशक हूँ क्योंकि मैं एक व्यापारी हूँ और एक बेहतर व्यापारी हूँ क्योंकि मैं एक निवेशक हूँ।
वाल स्ट्रीट ही एक ऐसी जगह है, जहाँ रोल्स रोयस से चलने वाले लोग सबवे से जाने वाले लोगों से सलाह लेने आते हैं।
12 सित॰ 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें