12 नव॰ 2015

अमीर बने तरीके

By: Successlocator On: नवंबर 12, 2015
  • Share The Gag

  • एक समय की बात है, एक व्यक्ति अपने आर्थिक हालातों से बेहद तंग आ चूका था| उसको अपनी जिंदगी में इन बुरे हालातों से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था इसलिए एक दिन उसने एक कायर व्यक्ति की तरह आतमहत्या करने के विषय में सोचा और चल दिया आतमहत्या करने | जब वह यह कुकृत्य करने जा रहा था तभी उसे रास्ते में एक व्यक्ति कुछ पुस्तकें बेचता दिखा और उसकी नज़र एक पुस्तक पर पड़ी | इस पुस्तक का शीर्षक था " अमीर बनने के तरीके | व्यक्ति ने सोचा क्यों ना मरने से पहले इसको पढ़ लिया जाए , शायद काम बन जाए | अतः इस व्यक्ति ने यह पुस्तक ले ली |
     
                                        Image result for अमीर बनने के तरीके

    पुस्तक में शामिल कई तरीकों में से उसको एक तरीका बहुत भाया | यह तरीका था पारस पत्थर , पारस पत्थर एक ऐसा पत्थर होता है जो लौहे को छू ले तो वो सोना बन जाता है |"अगर ऐसा पत्थर मुझे मिल जाये तो ज़िन्दगी में आनंद ही आनंद हो जाये " मन ही मन उसने सोचा | पर ऐसा पत्थर मिलेगा कैसे? जब उसने आगे पढ़ा तो पुस्तक में लिखा था की यह पत्थर समुद्र के किनारे पाया जाता है और इसकी पहचान यह है की बाकि सभी पत्थर ठंडे होंगे जबकि पारस पत्थर गर्म होगा | बस फिर क्या था यह साहब चल दिए पारस पत्थर की तलाश में | समुद्र के किनारे पंहुचने पर इन्होंने देखा की हर तरफ ढेरों पत्थर हैं | कंहा से शुरू किया जाए और फिर कैसे उन्हें अलग किया जाये | इनको एक उपाय सूझा , कि क्यों न हर पत्थर को छू छू कर समुद्र में फेंक दिया जाये इस तरह पत्थरों के आपस में मिलने की संभावना भी नहीं रहेगी और बचे हुए पत्थरों पर ही ध्यान केन्द्रित करना होगा | इस तरह से काम शुरू हो गया ये साहब हर पत्थर को छूते और ठंडा होने पर उसको समुद्र के हवाले कर देते | धीरे -२ पत्थर को जांचने में अभ्यस्तता बढ़ रही थी साथ ही साथ काम की तेजी भी | ठंडा है फेंको, ठंडा है फेंको , ठंडा है फेंको .....गर्म है फेंको , ये क्या हुआ गर्म पत्थर यानी के पारस पत्थर भी हाथ में आया और उसे भी समुद्र के हवाले कर दिया |"हे भगवान् ये मैंने क्या कर दिया " उसने अपने आप से दुखी होकर कहा |
    दोस्तों कुछ ऐसा ही हम सबके साथ होता है | हम आजीवन अवसरों की तलाश में लगे रहते हैं जो हमारी जिंदगी को बदल दें पर अवसरों को पहचानना और उनको सही मायनों में इस्तेमाल करना बहुत अलग बात होती है | ज़िन्दगी में हमें भी कई अवसर मिलते हैं पर हम उनको अपने हाथों से निकलने के बाद ही समझ पाते हैं जैसे की इस कहानी में वह व्यक्ति | एक सही सकरात्मक सोच के साथ हम अपने जीवन को ऐसे अवसरों का लाभ उठाकर वाकई बदल सकते हैं |

    जिंदगी मे जो हम चाहते है वो आसानी से नही मिलता

    By: Successlocator On: नवंबर 12, 2015
  • Share The Gag


  • 1. शेर दिन में 20 घन्टे सोता है अगर मेहनत सफलता की कुंजी होती तो गधे जंगल के राजा होते।

    2.कोई आपको धोखा दें यह उसकी गलती हैवही इन्सान अगर आपको दोबारा धोखा दे तो यह आपकी गलती है।
    3.अच्छी जिन्दगी जीने के दो ही तरीके है् जो पसन्द है उसे हासिल कर लो जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो।
    Image result for अमीर बनने के तरीके 4. दुनिया की सबसे मँहगी चीज है सलाह एक से माँगो हजारो से मिलती है और सबसे मँहगा है सहयोग हजारो से माँगो एक से मिलता है
    5.कठीन समय मे समझदार व्यक्ति रास्ता खोजता है ओर कायर बहाना।
    6.झुकता वही है जिसमें जान सोती है अकडना तो लाश की पहचान होती है।
    7.जिसने खरचा(व्यय) कम करने की बात सोची समझ लो उसने कमाने की अक्ल खो दी।
    8.हीरे की काबलियत रखते हो तो अंधेरो में चमका करो रोशनी में तो काँच भी चमकते है।
    9.अपने होसले को ये मत बताओ की तुम्हारी तकलीफ कितनी. बडी है अपनी तकलीफ को बताओ की तुम्हारा होंसला कितना बडा है।
    10.जिंदगी मे जो हम चाहते है वो आसानी से नही मिलता लेकिन जिँदगी का सच ये है की हम भी वही चाहते है जो आसान नही होता।
    11आप चाहे कितने भी अच्छे काम करो या कितने भी इमानदार बनो.,.. पर दुनिया तो आपकी एक गलती का इन्तजार कर रही है।

    सफ़लता के किस्से और मोटीवेशन के इंजेक्शन

    By: Successlocator On: नवंबर 12, 2015
  • Share The Gag

  • Image result for अमीर बनने के तरीके
    1. इन्स्पीरेशन सोच है जबकि मोटीवेशन कार्रवाई है
    2. आत्म-सम्मान और अहंकार का उल्टा सम्बन्ध है
    3. लोग इसकी परवाह नहीं करते हैं कि आप कितना जानते हैं, वो ये जानना चाहते हैं कि आप कितना ख़याल रखते हैं
    4. किसी को धोखा न दें क्यूंकि ये आदत बन जाती है , और फिर आदत से व्यक्तित्व
    5. अच्छे लीडर्स और लीडर्स बनाने की चेष्ठा करते हैं, बुरे लीडर्स और फालोवार्स बनाने की चेष्ठा करते हैं.जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं
    6. जीतने वाले लाभ देखते हैं, हारने वाले नुकसान
    7. "यदि आपको लगता है कि आप कर सकते हैं - तो आप कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि आप नहीं कर सकते - तो आप नहीं कर सकते. दोनों ही सूरतों में आप सही हैं
    8. किसी डिग्री का ना होने दरअसल फायेदेमंद है. अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं.पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है , तो आप कुछ भी कर सकते हैं
    9. हमारी बिजनेस से सम्बंधित समस्याएं नहीं होतीं , हमारी लोगों से सम्बंधित समस्याएं होती हैं

    10. अगर हम हल का हिस्सा नहीं हैं, तो हम समस्या हैं

    11. लोगों से साथ विनम्र होना सीखे महत्वपूर्ण होना जरुरी है लेकिन अच्चा होना ज्यादा महत्वपूर्ण है

    12. कभी भी दुष्ट लोगों की सक्रियता समाज को बर्वाद नहीं करती, बल्कि हमेशा अच्छे लोगों की निष्क्रियता समाज को बर्वाद करती है

    13. आपने मित्रों को सावधानी से चुने हमारे व्यक्तित्व की झलक न सिर्फ हमारे सांगत से झलकती है बल्कि, जिन संगतों से हम दूर रहते हैं उससे भी झलकती है

    14. जब कभी कोई व्यक्ति कहता है कि वो ये नहीं कर सकता है , तो असल में वो दो चीजें कह रहा होता है. या तो मुझे पता नहीं है कि ये कैसे होगा या मैं इसे करना नहीं चाहता

    15. विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं , तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं

    16. विजेता बोलते हैं की " मुझे कुछ करना चाहिए ", हारने वाले बोलते हैं की " कुछ होना चाहिए "

    17. चरित्र का निर्माण तब नहीं शुरू होता जब बच्चा पैदा होता है; ये बच्चे के पैदा होने के सौ साल पहले से शुरू हो जाता है

    18. सत्य का क्रियान्वन ही न्याय है

    19. जो भी उधर लें उसे समय पर चूका दें क्यूंकि इससे आपकी विश्वसनीयता बढाती है

    20. एक देश नारे लगाने से महान नहीं बन जाता

    कहानी आप का जीवन बदल देगी

    By: Successlocator On: नवंबर 12, 2015
  • Share The Gag
  • दोस्तों पढ़िए ये कहानी आप का जीवन बदल देगी इस कहानी ने अभी तक 10 लाख लोगो का जीवन बदला है ! 

                     Image result for अमीर बनने के तरीके                       


               एक बार एक भला आदमी नदी किनारे बैठा था।तभी उसने देखा एक बिच्छू पानी में गिर गया है। भले आदमी ने जल्दी से बिच्छू को हाथ में उठा लिया।बिच्छू ने उस भले आदमी को डंक मार दिया। बेचारे भले आदमी का हाथ काँपा और बिच्छू पानी में गिर गया। भले आदमी ने बिच्छू को डूबने से बचाने के लिए दुबारा उठा लिया।  बिच्छू ने दुबारा उस भले आदमी को डंक मार दिया।

    वहाँ एक लड़का उस आदमी का बार-बार बिच्छू को पानी से निकालना और बार-बार बिच्छू का डंक मारना देख रहा था। उसने आदमी से कहा, "आपको यह बिच्छू बार-बार डंक मार रहा है  फिर भी आप उसे डूबने से क्यों बचाना चाहते हैं ? "भले आदमी ने कहा,  "बात यह है बेटा कि बिच्छू का स्वभाव है डंक मारना  और मेरा स्वभाव है बचाना।  जब बिच्छू एक कीड़ा होते हुए भी अपना स्वभाव नहीं छोड़ता तो मैं मनुष्य होकर अपना स्वभाव क्यों छोड़ूँ ?" मनुष्य को कभी भी अपना अच्छा स्वभाव नहीं भूलना चाहिए.. दोस्तों  ये कहानी आप का अच्छी लगी हो तो जरूर शेयर करे.………

    ये डर ही है जो हमें बढ़ने नहीं देता है

    By: Successlocator On: नवंबर 12, 2015
  • Share The Gag
  • Image result for अमीर बनने के तरीकेदोस्तों आज से करीब 3  वर्ष पहले में जब गाजियाबाद में रहिता था उस समय मैने हम आप को अमीर क्यों बनाना चाहिते है ? पुस्तक को नई दिल्ली  मेट्रो स्टेशन से खरीदा था लेकिन आज 3  वर्ष बाद मैने इस पुस्तक को जब ध्यान से पड़ा तब पता चला की इस पुस्तक में तो दम है !
    न्यूयार्क टाइम्स के बेस्टसेलिंग लेखक डोनाल्ड जे० ट्रम्प मेरिडिथ मैकाइवर  और राबर्ट टी० कियोसकी शेरॉन लेक्टर दो लेखको ने मिलकर एक रचना की ''हम आप को अमीर क्यों बनाना चाहिते है ''लेखक का कहना है की दुनिया के सामने कई चुनौतियां है उन में से एक सबसे बिकराल है धन की चुनौती और इस धन की बिकराल समस्या का हल है इस पुस्तक में लेखक इस पुस्तक के माद्यम से बताना चाहिता है की अगर आप किसी को एक मछली देंगे तो उसका एक दिन का पेट भर जायेगा और यदि आप उसे मछली पकड़ना सिखा देंगे तो उसका पेट पूरी तरह  भर जायेगा   
    मेरा भी मानना है की धन के समस्या का हल धन नहीं है इसका हल है धन को अर्जित करने की शिक्षा देना क्यों कि शिक्षा से आदमी का डर भाग जाता है दोस्तों हम सबको एक बात याद रखनी चाहिए कि थोड़ी से कोशिश बहानो से कही ज्यादा बेहतर है अगर हम सभी अपने पैने दिमाग का प्रयोग करे तो वर्तमान परिबेस से हम ऊची छलांग लगा सकते है जिस तरहे से नफरत के जगह समझ आ सकती है उसी प्रकार से डर कि जगह शिक्षा आ सकती है आज  हम आप यदि डर को निकालदे तो हर इंसान को मंजिल मिल सकती है हमें डर है अपनों का भाई का बहिन का समाज का और फिर दोस्तों का ये डर ही है जो हमें बढ़ने नहीं देता है हमें डर है अपने आप से कि कही हम फेल ना हो जाए यही डर हमें आजे नहीं जाने देता है डर को दूर करती है शिक्षा और शिक्षा से आता है पैसा क्यों कि डर के आगे जीत है हम आप कोई भी हो सभी को डर लगता है आप अपने इर्द गिर्द देखे आप पायेगे कि आज वो लोग पैसे बाले है जिनके पास कल कहने के लिए पैसा नहीं था क्यों कि उनका डर निकाल गया उनके पास खोने के लिए कुछ था नहीं इस लिए आज बो पैसे बाले है आज से आप सभी डर को दूर भेज दो और शिक्षा को पास आने दो कुछ दिनों के लिए आप सब कुछ भूल जाओ और सिर्फ लक्क्ष् को याद करो भूल जाओ अपनों के खोने के डर को  समाज को अपनों को दोस्तों को सभी को फिर देखो कि आप को मंजिल मिलती है कि नहीं !